झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मंडी में आए एक युवक को बदमाशों ने तमंचा लाकर उससे नकदी मोबाइल और मैजिक गाड़ी लूट ली। पीड़ित ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि जालौन के माधौगढ़ थानान्तर्गत ग्राम सिम्हारी निवासी नरेश सोनी 10 नवम्बर को मैजिक गाड़ी क्रमांक यूपी 92 टी 9755 लेकर किसान मंडी कार्यालय आया हुआ था।
मंडी कार्यालय के पास चार बदमाश पहुंचे। इससे वह कुछ समझता उन्होंने उस पर तमंचा अड़ा दिया। इसके बाद जेब में रखी नकदी, मोबाइल और अन्य सामान व मैजिक गाड़ी छीनकर भाग गये।
पीड़ित ने इसकी शिकायत नवाबाद थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस का मानना है कि इतनी जब घटना होने के बाद भी किसी को जानकारी ना होना हैरत की बात है।