झाँसी-मतदान के बाद मतदाताओं की मार्केटसंवाद पर सेल्फी देखे, रिपोर्ट-रोहित, सत्येंद्र

झाँसी । झांसी ललितपुर संसदीय सीट मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और कई जगह लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं । प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

झांसी सीट पर करीब 20 लाख से ज्यादा मतदाता है । शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है । देखना यह है कि क्या इस बार 2014 के मुकाबले अधिक वोटिंग होती है वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसका असर देखने को भी मिल रहा है।

मार्केट संवाद को मतदाताओं ने मतदान के बाद अपनी सेल्फी भेजी है।

झांसी-ललितपुर लोकसभा के चौथे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत

झाँसी— 32%
बबीना —- 35%
मऊरानीपुर— 37%
ललितपुर— 36%
महरौनी— 39%

झांसी ललितपुर संसदीय सीट बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी ने कई मतदान केंद्रों का मुआयना भी किया।
उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया।

आदर्श मतदान केंद्रों की सजावट लोगों को बहुत पसंद आ रही है मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कई मतदान केंद्रों पर पीने के पानी से लेकर धूप से बचने के इंतजाम किए गए हैं । सेक्टर वार्डन इन मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग दंपतियों और दिव्यांग लोगों की मदद के लिए तैयार खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *