झाँसी । नवाबाद थाना क्षेत्र में उससमय हंगामा हो गुण जब एक महिला ने एक अधेड़ पर चप्पले बरसा दी । चप्पलो कि बारिश ऐसी हुई कि लोग देखते रह गए। पुलिस में पहुचने पर मामले को विराम लग सका ।
बताते है कि आंतिया तालाब के नजदीक एक पाइप की दुकान पर लगभग 55 वर्षीय अधेड़ युवक काम करता है। रोज की तरह वह दुकान पर काम कर रहा था, तभी वहां एक महिला और कुछ लोग पहुंचे।
उसे बाहर बुलाकर महिला ने चप्पलों से पीटना शुरु किया तो उसके साथ आये लोगों ने लात घुसो से पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया। यह देख दुकानदारों ने अधेड़ को बचाते हुए सम्बधित थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को बचाकर मामले की जानकारी ली।
मामले की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह बीकेडी चौराहे के नजदीक कोचिंग सेंटर चलाती है। गुरुवार की शाम को बारिश हो रही थी। तभी उक्त अधेड़ वहां पहुंचा, जहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसके पिता के साथ मारपीट कर दी। जब वह बचाने पहुंची तो थप्पड़ मारते हुए उसके साथ अभद्रता की। यह देख वहां कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई। रोज की तरह आज वह अपने घर से कोचिंग जा रही थी। तभी उक्त अधेड़ उसे देखकर गंदे-गंदे कमेंट करते हुए इशारे करने लगा। जिसे वह बर्दास्त नहीं कर पाई और उसने उसकी पिटाई कर दी। वहीं दूसरी ओर आरोपी अधेड़ ने महिला द्वारा लगाये गये आरोपों को गलत और झूठा बताया है। आखिर महिला के आरोप में सच्चाई या फिर अधेड़ के आरोप में सच्चाई, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।