झाँसी। जीआरपी ने ऐसे पति-पत्नी के ऐसे ग्रुप को बंदी बनाया है जो मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे ताज्जुब तो इस बात का है कि यह लोग किस ट्रेन में किस तरीके से चोरी करना है इसके लिए मिलकर रणनीति बनाया करते थे।
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक विनय साहू अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें जानकारी हुई कि प्लेटफार्म क्रमांक 6/8 पर दो महिलायें और दो पुरुष संदिग्ध होने की सूचना मिली। टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां जीआरपी ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी तलाशी तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और सोने की अंगूठी व अन्य सामान बरामद हुआ है।
जीआरपी चारों को पकड़कर थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की गई। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम धर्मेन्द्र, विक्की व श्रीमती गंगा पत्नी धर्मेन्द्र और श्रीमती आरती पत्नी विक्की बताया। पकड़े गये चारों लोगों ने बताया कि ट्रेन में चढ़कर मौका पाते ही पर्स और अन्य सामान चोरी कर लेते है। उन्होंने अब तक विभिन्न ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गये चारों लोगों के खिलाफ जीआरपी ने सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही की है।