झाँसी। पिछले कई सालों से गर्मियों में बुंदेली माटी का हलक सूख जाता है। लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं और सरकार जनप्रतिनिधि एवम प्रशासन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटा रहता है। लंबे समय तक समाधान के लिए अब जिस योजना पर काम चल रहा है, उससे झांसी में अगले 50 साल तक लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी।
ललितपुर के माताटीला डैम से पानी लिफ्ट कराकर बबीना में फिल्टर कराने के बाद उसे पाइपलाइन से ग्रेविटी फोर्स के जरिये झांसी शहर में सप्लाई के लिए भेजा जाएगा. शहर में 13 जगहों पर ओवर हेड टैंक बनाये जाएंगे और इनके माध्यम से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाएगी.
महापौर की मानें तो यह 195 एमएलड़ी की पाइपलाइन परियोजना है। इस परियोजना के पूरे हो जाने के बाद झांसी से अगले 50 साल तक पानी का संकट समाप्त हो जाएगा । माताटीला से लेकर झांसी तक की ग्रेविटी फोर्स के आधार पर 195 एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल निगम जल निगम इस परियोजना पर काम कर रहा है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में जल्द शुरू होनी है । योजना को लेकर 600 करोड़ का टेंडर हो चुका है । जल निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर काम शुरू करने की अनुमति मांगी गयी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण चुनाव के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि झांसी में पानी की उपलब्धता के लिए 900 करोड़ की परियोजना का काम इजरायल की कंपनी को दिया गया है।