झाँसी। शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न समितियों और संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। शिव नगर राजगढ़ में नवदुर्गा युवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संदीप सरावगी पहुंचे। मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉक्टर संदीप द्वारा मां दुर्गा की आरती कर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें समिति से जुड़े नवाब सिंह, सुरेंद्र फौजी, विनय कुमार, रामस्वरूप सिकरवार, गोलू ठाकुर, गौतम कुमार, माया मिशन और अजय प्रताप सिंह राजगढ़ ने सहयोग किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने माता रानी की आराधना कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
इसी प्रकार बबीना कैंट के राजा तालाब स्थित 20 क्वार्टर के पीछे काली माता नव युवा कमेटी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ यहां भी डॉक्टर संदीप माता की आरती करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक समिति में उमाशंकर, राहुल, प्रभाकर, अनीश, हरि, शंकर, बंटी, आयुष, रोहन, विनय, शिवम, तुषार, सचिन, नकुल, सूरज, मनीराम और रिंकू ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुँचकर माता के दरबार में हाजिरी लगाई।
वहीं हिंदी साहित्य भारती एवं प्रथा – एक नई सोच संस्था द्वारा होटल मारवलस, उन्नाव बालाजी रोड पर “नवशक्ति गरबा-डांडिया उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री एवं हिंदी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथा संस्था की संस्थापिका एड. रुचि निवेदिता ने की।विशिष्ट अतिथियों में खाटू श्याम संस्था की अध्यक्ष कमलेश राय, एड. सौरभ जतारिया, मोहित रिक्त, दलजीत सिंह, पिंकी झा, अजय सिंह परमार, अंचित गर्ग, अंकुर अग्रवाल और भजन गायक अजय करोसिया शामिल रहे। समारोह के दौरान समाजसेवी संदीप सरावगी का भव्य स्वागत डॉ. रविन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, मनोज रेजा रामवतार राय, सोमकांत निगम, सूरज वर्मा, दीक्षा साहू, मुस्कान विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
