झांसी सदर बाजार क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब एक ज्वेलर्स की दुकान से एक युवक जीवराज से भरा बैग लेकर भाग गया। जानकारी होने के बाद पुलिस की भी सांस ऊपर नीचे हो गई। घटना के बाद व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जाता है कि सदर बाजार में एक दुकान पर कानपुर से आए व्यापारी का जेवरात से भरा बैग एक युवक लेकर भाग गया।
घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। है।
झांसी के शहर चित्र में अजय ज्वैलर्स की दुकान है। उसकी दुकान पर आज कानपुर का एक सर्राफा व्यापारी जेवरों को लेकर आया था। सर्राफा व्यापारी दुकान पर बैठा हुआ था।इस दौरान वहां एक युवक पहुंचा और उनका बैग लेकर भाग गया। व्यापारी की मानें तो बैग में 20 से 25 लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे हुए थे।
इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी छानबीन शुरु कर दी है।
व्यापारी का कहना है कि वह कानपुर से ऑडर पर जेवर बनाता है। इसके बाद उन्हें झांसी में व्यापारियों को देता है। आज भी वह उन्हें ऑडर के जेवरातों को देने के लि