झाँसी। झांसी में भी डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल के तहत काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट से पूरे देश में डॉक्टरों के बीच नाराजगी है। पूरे देश के साथ झांसी में जूनियर डॉक्टरों ने काले फीते बांधकर ओपीडी बंद रखी और प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है वह इसी प्रकार प्रदर्शन करते रहेंगे।
आईएमए के आवाह्न में पर झांसी मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने काले फीते बांधे और फिर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह अपना प्रदर्शन शांति पूर्ण ढंग से कर रहे हैं। जो गम्भीर मरीज आ रहे हैं उनको अडैंड कर उनका इलाज किया जा रहा है।
उनकी मांग है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा भी दी जायें।
