झाँसी। झाँसी लोकसभा सीट के लिए चुनावी जंग जारी है। सभी प्रत्याशी अपनी गोटियां फिट कर रहे है।
आज झाँसी सीट पर एक नया मोड़ आया है। किसान रक्षा पार्टी के प्रत्याशी गौरीशंकर विदुआ के समर्थन में ब्राह्मण समाज के एक तबके ने उनका सम्मान करने की घोषणा की।
पंडित पंकज रावत ने बताया कि हमारे संगठन ने विदुआ जी का सम्मान करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को विदुआ जी का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विदुआ जी का भव्य सम्मान होगा। रावत ने कहा कि अमीर ब्राह्मण को राजनीति की जरूरत नहीं है। गरीब ब्राह्मण को समर्थन की जरूरत है। इसलिए वो विदुआ जी का समर्थक कर रहे है।
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग पूरी तरह से विदुआ जी के साथ है। झांसी में ब्राह्मण समाज के समर्थन को लेकर जिस तरह से राजनीतिक दल के प्रत्याशी डोरे डाल रहे हैं उसमें गौरीशंकर विदूआ का यह दाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा पर भारी पड़ सकता है ।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए बीते रोज एक मंदिर पर बैठक बुलाई गई थी । हालांकि उस बैठक में अधिकांश लोगों ने सीधे तौर पर समर्थन करने से स्वीकृति नहीं दी थी । इसलिए संशय के बादल मंडरा रहे थे । ऐसे में ब्राह्मण समाज के युवा चेहरे पंकज रावत का किसान पार्टी को समर्थन करना राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव का संकेत है।
आपको बता दें कि झांसी सीट पर अभी राजनीतिक परिस्थितियां पल पल में करवट ले रही हैं । राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच किसान नेता गौरीशंकर विदुआ का ब्राह्मण समाज में समर्थन का हौसला पाना उनके लिए कितना निर्णायक साबित होगा यह तो 23 मई को होने वाली मतगणना में ही पता चलेगा , लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का दावा किया जा रहा है, वह जरूर खोखला साबित होता नजर आ रहा है!