झांसी। नगर में आज यातायात माह की शुरुआत हो गई। एसएसपी झांसी में इलाइट चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में यातायात माह का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। इससे वह खुद सुरक्षित रहेंगे दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद कर सकेंगे।
आज यातायात कार्यालय में झांसी एसएसपी विनोद कुमार की मुख्य अतिथि में यातायात माह नवम्बर का शुम्भारम्भ हुआ। उन्होंने लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी केवल यातायात विभाग की नही, बल्कि प्रत्येक थानें की पुलिस की है। वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लायें।
इस माह में प्रयास रहेगा कि उनकी पुलिस अधिक से अधिक लोगों को नियमों की जानकारी देकर जागरुक करें। स्कूल और जनता के बीच पहुंचकर नियमों का पाठ पढ़ायें। जिससे वाहन चालक सुरक्षित हो सकें। दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उन्हें समझाया जाय कि उनका जीवन उनके परिवार के लिये महत्वपूर्ण होता है।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि कई समाजसेवी संस्थायें नाम के लिये वाहन चालकों को फ्री हेलमेट वितरण करती है जो गलत है। उन्हें चाहिए कि हेलमेट तो वितरण करें लेकिन उनसे पैसा भी ले। जिससे वे हेलमेट चलाकर वाहन चलायें। लेकिन फ्री का हेलमेट मिलने के बाद वे उसे पहनते नही है। जो कि काफी नुकसान दायक है।
पुलिस के खिलाफ भी चलाया जायेगा अभियान
उन्होंने कहा कि इस माह नवम्बर में अभियान चलाकर सबसे पहले उनके विभाग के पुलिसकर्मियों को चेक किया जायेगा कि वे कितना नियमों का पालन करते है। यदि वे नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये जायेंगें तो उनके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
इस मौके पर झांसी एसपी सिटी देवेश पांडे, एसपी देहात कुलदीप नारायण, क्षेत्राधिकारी यातायात संग्राम सिंह, टीएसआई विजय पांडे अंकुर बट्टा, अनुप खरे, सौरभ मौजूद रहे।