झाँसी। बीती रात एसएसपी आवास पर तैनात एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चोटें आई हैं ।इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , लेकिन घटना उस समय संदिग्ध हो गई जब सिपाही अस्पताल से भाग उठा।
सवाल यह है कि आखिर जब वह सड़क हादसे में घायल हुआ है तो उसे पुलिस क्यों छिपा रही है। इसके साथ ही में ही क्यों बिना बताये जिला अस्पताल से भाग आया है। ऐसे ही कई सवाल है जो घायल सिपाही द्वारा बताई गई कहानी को संदिग्ध कर रही है।
बताते चलें कि झांसी एसएसपी आवास पर अजनेश नाम का सिपाही रात्रि में ड्यूटी पर कार्यर्त था। सूत्रों के अनुसार रात्रि में लगभग 11 बजे कुछ लोग वहां पहुंचे। जिनका सिपाही से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सिपाही के साथ बेरहमी से मारपीट की और भाग गये। जिला अस्पताल के रजिस्टर के अनुसार सिपाही अजनेश को घायलावस्था में बसंत लाल नाम का सिपाही लेकर आया था। जिसे मेल सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह कहां गया किसी को भी पता नही है।
सिपाही अजनेश से फोन पर बात की गई तो उसने पूरी कहानी ही पलटते हुए बताया कि वह ड्यूटी से अपने घर जा रहा था। तभी अचानक फिसलकर गिर गया और घायला हो गया। घटना का समय उसने 12 बजे के बाद का बताया है।
उधर जिला अस्पताल के रजिस्टर के अनुसार उसे 11 बजकर 55 मिनट पर वहां लाया गया था। अब ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि घायल सिपाही की बात सही मानें तो वह 12 बजे के पहले अस्पताल कैसे पहुंच गया है। जब उसे मेल सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया गया था तो वहां से बिना बताये क्यों भाग आया। ऐसे ही कई सवाल है जो इस घटना संदिग्ध बना रहे है।