Headlines

झाँसी में सुबह से ही देशभक्ति के तराने की गूंज

झाँसी। पूरे देश में देश का 69वां गणतंत्र बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जनपद झाँसी में भी सुबह से ही देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं। वहीं, नन्हें-मुन्ने बच्चों को भी आज विद्यालयों में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का जोश था तो पुलिस और सेना के जवानों व अधिकारियों को परेड में शामिल होने का। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी सरकारी भवनों में ध्वजारोहण के बाद देश के नाम संबोधन किया और मिष्ठान वितरण कार्यक्रम हुआ। आज का सबसे बड़ा आयोजन पुलिस लाइन मैदान में हुआ। यहां कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने कहा कि गणतंत्र लागू होने के बाद भारत देश में सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए। डीआईजी जवाहर व एसएसपी जेके शुक्ला ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा  रही है। उन्होंने लोगों से पुलिस से डरने के बजाए उसकी मदद करने की अपील की, ताकि अपराधियों के खिलाफ उचित और कड़े कदम उठाए जा सकें।

परेड को देख लोगों के मुंह से अनायस ही निकला जय हिन्द

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में प्रतिसार निरीक्षक के नेतृत्व में शानदार परेड हुई। इसकी सलामी मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने ली। साथ ही जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान, डीआईजी जवाहर, एसएसपी जेके शुक्ला ने भी सलामी ली। जवानों ने मोटर साइकिल पर परेड निकाली, तो महिला आरक्षियों की टोली ने भी शानदार कदम ताल किया। वहीं पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं ने अपनी टोलियों के साथ कदम ताल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

बच्चों ने दिखाए रंगारंग कार्यक्रम

परेड ग्राउण्ड पर स्कूलों से आए बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लघु नाटिका, नृत्य, धार्मिक झाँकियां, लोगों में चर्चा का विषय रहीं। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर किए गए डांस को सभी ने सराहा।

ये हुए सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र

इस मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। इनमें स्वॉट टीम के जवान दुर्गेश व मनोज, यूपी डायल 100 के सुरेश व धर्मेन्द्र, होमगार्ड के जवान मूलचंद्र, लाल सिंह व राजू आदि अन्य जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर परेड ग्राउण्ड में सम्मानित किया गया।

अधिकारियों को भी दिए स्मृति चिह्न

कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त कुमुदलता, जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान, डीआईजी जवाहर, एसएसपी जेके शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पांडेय, एसपी देहात कुलदीप, क्षेत्राधिकारियों व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

राईफल चलाते समय नहीं बना सके जवान तालमेल

पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में जब जवान ध्वजारोहण के समय राइफल से गोलियां चलाकर सलामी दे रहे थे, तो उनका आपसी तालमेल बिगड़ गया। जिस प्रकार परेड के समय कदम से कदम मिलाकर जवान आगे बड़ते हैं, ठीक उसी प्रकार गोलियां भी एक साथ ही दागी जाती हैं, मगर यहां तालमेल बिगडऩे से सभी की राइफल अलग-अलग गोलियां दाग रहीं थीं। इसी बीच एक जवान ने तो हद कर दी, जब वह कारतूस निकाल कर बंदूक लोड कर रहा था तो उसकी राइफल चल गई। इससे वहां असमंस्य की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि बाद में स्थिति को उस जवान ने संभाल लिया।

सरकारी विभागों व विद्यालयों में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

जनपद के सभी सरकारी विभागों, मुख्यालयों, कार्यालयों, प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, महाविद्यालयों में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण हुआ और विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में मिष्ठान वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *