झाँसी।खेलो इंडिया अस्मिता सीनियर वूमेन खो खो लीग का आयोजन
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 17 मार्च से 19 मार्च 2024 तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित कर रहा है। पूर्व में भी बैडमिंटन,कबड्डी,फुत्सल शतरंज,टेविल टेनिस, सहित कई खेलों का आयोजन इसी इंडोर हॉल में किया गया है। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित नसरीन शेख़ होंगी। अध्यक्षता एम एस त्यागी खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया महासचिव करेंगे। प्रतियोगिता में देश भर की 12 टीमों व ऑफिशियल सहित 300 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। इसमें मुख्य आकर्षक का केंद्र अर्जुन अवार्डी /भारतीय खो खो टीम की कप्तान एवं खो-खो लीग आइकॉन नसरीन शेख़ होंगी।
आयोजन समिति अध्यक्ष हैप्पी चावला,सयुंक्त सचिव सूरज पाल कसाना स्पोर्ट्स ऑफिसर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, नृपेंद्र सिंह परिहार अध्यक्ष फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, संरक्षक डॉ रोहित पाण्डेय,बृजेन्द्र यादव खेल विशेषज्ञ,डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ,सचिव ठाकुरदास कुशवाहा,धर्मेंद्र, सतीश,देवेंद्र,अभिषेक, स्वेता राय, शिवानी राय व समस्त फाउंडेशन टीम एक जुट होकर उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग कर रहें हैं।
झाँसी मे राष्ट्रीय महिला खो-खो प्रतियोगिता 17 मार्च से,तैयारियां हुई पूर्ण
