झाँसी- युवक ने आत्महत्या की , सुसाइड नोट में मरने का यह कारण बताया

झाँसी। एक युवक ने अपने आप से दबंगों की प्रताड़ना से खुद को इतना विद्युत महसूस किया कि उसने मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है।

मऊरानीपुर थानान्तर्गत परवारीपुरा रिंकू नाम का युवक परिवार के साथ रहता है। रिंकू के भाई लोकेश के अनुसार विगत शाम को वह घर आया। उसने अपनी मां से खाना मांगा। जिस पर उसकी मां ने कहा कि कमरे में सो रहे रिंकू को नींद से जाग जाने दे, दोनों मिलकर खा लेना। इस पर वह रिंकू को नींद जगाने के लिए उसके कमरें में पहुंचा। जहां वह फांसी पर लटक रहा था। यह देख घर में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर कब्जे में लिया।

लोेकेश ने बताया कि उसके मृतक भाई के पास से एक सुसाईट नोट मिला, जिसमें लिखा है लिखा है कि हमसे जो गलती हुई हो उन्हें माफ कर देना। दोनो बच्चो को बहुत प्यार देना। यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि संजय व सुमित रोज-रोज गालियां व बेजत्ती करते है। जो हमसे बर्दास्त नही हो रही है।

आप घर वालों व मम्मी, भैया को परेशान नही करना। सबके साथ मिलके रहना वह सभी बहुत अच्छे है। जिंदगी से तंग आकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। जिंदगी से बहुत संघर्ष भी किया। लेकिन संजय और सुमित ने आगे नही बढने दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *