झाँसी। आज युवा एकता परिषद् के द्वारा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सत्येन्द्र प्रताप सिंह मोनू घुरैया के नेतृत्व में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मैच निकाला गया। छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया ।
वक्ताओं ने एक सुर में पाकिस्तान की तीखी निंदा की उन्होंने शहीद परिवारों को और अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है इस अवसर पर निकिता कुशवाहा,रिचा राठौर, विजय साहू , कृष्णपाल सिंह खिरिया,पंजाब सिंह यादव karguwan खुर्द,राहुल सिद्दधपुरा,कुलदीप,आनंद राजपूत, राशिद खान,राघवेंद्र,अंशुल,राजकुमार उरई,नितिन गोयनका,नीरज,नीलेश यादव,आशीष महाराज,शिवम राजपूत, सर्यप्रताप राठौर,आकाश भारी संख्या में युवा एकता परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।