Headlines

झाँसी-योगी के आने से पहले SSP को क्यों बदलने पड़े सिपाही और दरोगा के स्थान!रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झांसी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 सितंबर को झांसी आगमन हो रहा है मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में प्रशासनिक अमला किए हुए हैं मुख्यमंत्री की नजर में कहीं से कानूनी तौर पर कोई शिकायत ना पहुंच सके इसके लिए आज एसएसपी ने अपने विभाग को मथ डाला। उन्होंने दरोगाओं और सिपाहियों के तबादले कर दिए।

उपनिरीक्षक यादराम सिंह को चौकी प्रभारी बेंदा थाना एरच से टोड़ीफतेहपुर थाना भेजा गया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र का गुरसरांय से कटेरा का निरस्त करते हुए चौकी प्रभारी बंेदा थाना एरच बनाया गया है।
उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को पुलिस लाइस से पूंछ थाना, उपनिरीक्षक अजय पाल को पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक दिग्वियज सिंह को पुलिस लाइंस से चिरगांव थाना, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह को नवाबाद थाना से चौकी प्रभारी मंडी नवाबाद थाना, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव को चौकी प्रभारी मंडी से सीपरी बाजार थाना, उपनिरीक्षक शशांक मिश्रा को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी खंडेराव गेट, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव को प्रेमनगर थाना से कटेरा थाना, उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह को कटेरा थाना प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक हरनाथ सिंह को चौकी प्रभारी मसीहागंज से कटेरा थाना भेजा गया है।

उपनिरीक्षक अभिनेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी ग्रासलैंड से चौकी प्रभारी मसीहागंज, उपनिरीक्षक अजीत सिंह को सीपरी बाजार थाना से चौकी प्रभारी ग्रासलैंड, उपनिरीक्षक रणविजय बहादुर को चौकी प्रभारी चमनगंज से चिरगांव थाना, उपनिरीक्षक अरविंद यादव को चिरगांव थाना से चौकी प्रभारी चमनगंज थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक नवाब सिंह को टोड़ीफतेहपुर से टहरौली थाना और उपनिरीक्षक राजीव कुमार को सीपरी बाजार से समथर थाना भेजा गया है।

इसी क्रम में सिपाही सतीश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से न्यायिक सम्मन सेल, सिपाही राकेश कुमार द्विवेदी को मसीहागंज चौकी से कटेरा थाना और विपिन कुमार चौधरी को पुलिस लाइंस से सीपरी बाजार भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *