मऊरानीपुर-झाँसी- खुद को बुंदेलखंड का योगी बताने वाले महंत अर्पित यादव को मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन साथियो के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि योगी नाम की आड़ में पिछले कई दिनों से कब्जा का काम किया जा रहा था।
रानीपुर कस्वा स्थित प्रसिद्द हनुमान मंदिर परिसर से कोतवाली पुलिस ने एक ग्रामीण की शिकायत पर एक दर्जन लोगो को 3 राइफलो सहित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रानीपुर कस्वा निवासी बृजलाल कुशवाहा ने रानीपुर चौकी प्रभारी ओ पी यादव को फोन पर रविवार दोपहर तीन बजे सूचना दी ।कि एक दर्जन से अधिक असलाहाधारी युवक जिनमे दो साधू के भेष में है । अचानक मेरे खेत पर कब्जा करने की नियत से आये और परिवार की महिलाओ के साथ गाली गलौच व धमकी देते हुए उनके साथ अभद्रता करने लगे । सूचना पर मोके पर पहुँची और वहाँ मौजूद झाँसी , कुरैठा , मोठ निवासी सखी मंदिर झाँसी के महंत अर्पित महाराज , मोहित महाराज , कल्पित , रामनरेश, मदनपाल, जावेद, देवेन्द्र सिंह , राजेन्द्र तिवारी, निक्की, आकाश, अशोक, मलखान, को गिरफतार कर कोतवाली लाया गया ।
उक्त लोगो के पास से पुलिस ने 3 बंदूक राइफलो को भी अपने कब्जे में ले लिया । तथा शिकायत कर्ता ने बताया कि उक्त लोगो ने फायरिंग की तथा जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से दहसत का माहौल बना दिया।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली प्राभारी के के पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने उक्त लोगो को कब्जे में लेकर धारा 307,452,147,148,149,323,504,506,171 ipc के तहत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दीं।