झाँसी। धमकी के बाद पैसों की डिमांड से परेशान एक दुकानदार ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लागई है।
बैसे तो झाँसी में किसी के नाम पर रंगदारी मांगने का कारोवार नही होता है ,लेकिन कुछ लोग इस तरीके से भी पैसा कमाने मि फिराक में रहते है ।
ऐसे ही एक मअमले थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने पर दबंगों ने एक दुकानदार को धमकाया। जिससे घबराकर दुकानदार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
दीपक साहू अपने भाई के साथ आरटीओ आफिस के सामने प्रदूषण जांच केन्द्र एवं कैपे का कार्य करता है। दीपक का आरोप है कि टैक्सी यूनियन का कोषाध्यक्ष बताकर एक युवक अपने साथियों के उससे रंगदारी की मांग कर रहा है।
रंगदारी देने से इंकार करने पर वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।