झांसी। नवाबाद थानान्तर्गत खुशीपुरा में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। जबकि युवक की चार माह पहले ही शादी हुई थी और प्रेमिका दो बच्चों की मां है। पकड़े गये युवक व युवती को पकड़कर थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की गई। पूछतांछ में पकड़े गये युवक व युवती ने साथ जीने की इच्छा की है।
रविवार की सुबह थी। झांसी की नवाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली खुशीपुरा में एक युवक-युवती को रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पकड़े गये युवक की जमकर खातिरदारी हो रही है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को पकड़कर थाने लाया गया, जहां पूछतांछ की गई। पूछतांछ में युवक ने अपना नाम बृजेश कुमार निवासी मऊरानीपुर बताया। युवक के अनुसार वह एक मीडिया कर्मी है। जिस संस्था में वह काम करता था वहीं उक्त महिला निवासी खुशीपुरा काम करती थी। जहां लगभग चार माह पहले उनकी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी दौरान उसकी शादी पलेरा में रहने वाली एक लड़की से हो गई। शादी के बाद भी उनका प्यार कम नहीं हुआ है। शादी के बाद भी वह उसके घर आता-जाता था। आज सुबह भी वह अपनी प्रेमिका के घर खुशीपुरा गया हुआ था। जहां उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया है।
वहीं युवती ने पूछतांछ में बताया कि उसके दो बच्चे है। जिसमें 10 और 12 वर्षीय बेटी और बेटा है। उसका पहला पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। जिस कारण अब वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है। यह बात जब उसने दोस्त बृजेश को इसके बारे में अवगत कराया। जिस पर उसने उसे व उसके बच्चों को अपनाकर साथ रहने का वादा किया। जिस पर वह आंख बंदकर भरोसा करती है। पकड़े गये युवक-युवती ने पुलिस के सामने थाने में ही एक साथ रहने का निर्णय लिया।