झाँसी- राहुल गांधी के साथ बुंदेली राहुल की कदमताल के कई मायने, रिपोर्ट- भानू

दतिया 15 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मां पीतांबरा पीठ की नगरी दतिया में प्रवेश करने के साथ उनके चरणों में मत्था टेका. राहुल गांधी कि इस राजनीतिक यात्रा में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के साथ बुंदेलखंड के युवा नेता राहुल राय की कदमताल बुंदेलखंड की राजनीति में उनके बढ़ रहे कद का संदेश दे रहे हैं।

आपको बता दें कि बुंदेलखंड के युवा चेहरे को कांग्रेस ने ग्वालियर संभाग का प्रभारी भी बनाया है। अपने राजनीतिक अनुभव और युवा जोश के साथ राहुल राय इस संभाग की सभी विधानसभा सीटों पर पिछले काफी दिनों से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

उन्होंने संवाद की अधिकांश विधानसभा सीटों पर संगठन की मजबूती के साथ लोगों से सीधा संवाद करते हुए कांग्रेस की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया है यही कारण है कि आज राहुल गांधी के संभाग दौरे में उन्हें दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी के करीब रहने का मौका मिल सका।

पीतांबरा पीठ में पूजा हवन करने के बाद राहुल गांधी ने जहां कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से राजनीतिक गुफ्तगू की तो वहीं राहुल राय के साथ ग्वालियर संभाग की इन सीटों पर पिछले दिनों किए गए कार्यों की जानकारी ली।
आपको बता दें कि राहुल राय पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में झांसी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और उन्होंने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ मिलकर झांसी में कांग्रेस को मुख्य मुकाबले में ला दिया था।

राहुल राय पिछले लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं । उनका बुंदेलखंड की राजनीति में कद भी तेजी से उभर कर सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की ओर से राहुल राय को दी गई जिम्मेदारी इस बात का संकेत है कि बुंदेलखंड में कांग्रेस अब युवा नेताओं पर ज्यादा भरोसा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *