झाँसी- रिद्धिमा डांस में और आयुषी फैशन शो में विजेता बनी, रिपोर्ट देवेंद्र एवं रोहित

झाँसी- डॉ मनु जी स्मृति एवं एसबीएम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव के दया डांडिया डांस फैशन शो मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता एवं ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया माहौल में ऐसी रंगोली की सभी आनंदित हो गए आपको बता दें कि इस समारोह में मार्केट संवाद मीडिया पार्टनर था।
होटल हाईवे में डॉ मनु जी स्मृति समिति एवं एसवीएन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष इंजीनियर जयश्री साहू द्वारा किया गया।
महोत्सव के अंतर्गत डांस प्रतियोगिता फैशन शो मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता ड्रॉइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया ।डांस कंपटीशन एवं फैशन शो में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रंगारंग प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल द्वारा डांस शो में रिदिमा पुरोहित को विजेता घोषित किया गया एवं आयुषी ठाकुर को फैशन शो में विजेता घोषित किया गया ।
इसके पश्चात संस्था द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव 2018 का शुभारंभ रमा निरंजन एमएलसी झांसी ललितपुर जालौन एवं श्रीमती सीमा गौतम राजपूत समाजसेविका ( विशिष्ट अतिथि) द्वारा माता की पूजा एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें झांसी के अनेको क्लब के महिला सदस्य द्वारा विभिन्न परिधान एवं पोषाक मे प्रतिभागिता की गई डांडिया महोत्सव कार्यक्रम मे निर्णायक मंडल द्वरा बेस्ट डांडिया डांस राशी अग्रवाल बेस्ट हेयर स्टाइल आलिशा अग्रवाल बेस्ट स्माइल स्नेहा सेन बेस्ट स्टाइलिश पर्सन रितिका को चुना गया ।
सभी विजेताओं को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया निर्णायक मंडल में देवदत्त बुधोलिया एवं मशहूर फैशन डिजाइनर/ माडल काजल कुशवाहा रही कार्यक्रम में राहुल राजपूत, राहुल विश्वकर्मा शिवसागर, सौरभ सिंह रोहित,देवेन्द्र ,पूजा दुबे, राधा विश्वकर्मा, मुस्कान साहू, सुलेखा आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर राहुल राजपूत ने किया एवं अंत में संस्था के सचिव डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *