झाँसी रॉयल क्लब ने पुष्य नक्षत्र में किया प्रसाद वितरण
झाँसी | सनातन धर्म में 27 नक्षत्र में पुष्य नक्षत्र योग को सबसे श्रेष्ठ और उत्तम माना गया है. साल के आखिरी पुष्य नक्षत्र पर झाँसी रॉयल क्लब के तत्वावधान में इलाहाबाद बैंक चौराहा पर स्तिथ हनुमान मंदिर राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया गया. सर्व प्रथम क्लब द्वारा प्रसाद का भोग हनुमान को चढ़ाया गया. ओर मानव कल्याण कि मनोकामना की. इसके उपरांत क्लब के सदस्यों द्वारा राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर लखन लाल गुप्ता ठेकेदार, नरेश गुप्ता राजू रक्सा, राजेश अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता,दिनेश सुहाने, सुधीर गुप्ता, एश्वर्य कठैल, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे.