झांसी । कहते हैं कि कलह इंसान को मौत के कगार पर पहुंचा देता है। ऐसा ही कुछ एक रेल कर्मी के साथ हुआ। पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया ।जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना थाना प्रेम नगर क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार प्रेमनगर थानान्तर्गत टीआरएस कालौनी में 25 वर्षीय रेलकर्मी अविनाश पत्नी के साथ रहता था। विगत दिवस अविनाश ने घर में फांसी लगा ली।
फांसी पर लटकते देख पत्नी ने शोर मचाया।। जब तक उसे फांसी से उतारा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस में अनुसार मृतक के आत्महत्या करने का आपसी कलह बताया जा रहा है।