झाँसी-लोकतंत्र की मर्यादा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान जरूरी-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

झाँसी। देश में लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने के लिए निष्पक्ष निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना जरूरी है यह बातें मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वरलू ने आज जीआईसी में कहीं।
राजकीय इंटर कालेज झांसी व पूर्व माध्यमिक पाठशाला ग्राम करगुवां विकास खंड चिरगांव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेकटेश्वर लू ने बूथों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बीएलओ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नाम जोड़े जाने के साथ ही ऐसे वोटर जो मृतक हो गये है उनका फार्म 7 भी अवश्य भरवायें। मतदाता सूची में गलतियों को सुधारने के लिए फार्म 8 भरवाने के साथ ही एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल परिवर्तन के लिए 8 ए फार्म भरवाने जाने का सुझाव दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम जो शपथ लेते हैं उनका मान रखना होगा। देश की लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाये रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करना होगा।

इस मौके पर झांसी जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एडीएम हरीशंकर, एसडीएम सदर अनुनय झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *