(कई पार्षदों के कार्य सांसद मंत्री उमाभारतीय से बेहतर)- पंडित पंकज रावत
झाँसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की एक बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय पर आहूत की गयी इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी ऐसे व्यक्ति को लोकसभा में प्रत्याशी बनायेगी जो देश हित में आरक्षण व एससी/एसटी एक्ट को समाप्त कराने में संघर्षरत रहा हो।
बैठक को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि आज देश की महापंचायत में ऐसे लोग चुनकर जा रहे है जो देश की एकता और अखण्डता को तोड़ने में लगे हुए है, सिर्फ जाति के आधार पर निर्वाचनों में जीतना देश के लिये खतरनाक है। रावत ने कहा कि झांसी-ललितपुर लोकसभा एक महत्वपूर्ण सीट है पिछले चुनाव में जनता ने बहुत उम्मीदों से उमाभारती को ऐतिहासिक विजय दिलाई थी लेकिन उमा भारती ने जिस प्रकार से क्षेत्र के साथ धोखा किया है वह किसी से छुपा नहीं है। रावत ने कहा कि कई पाषर्दों के कार्य तो उमाभारती से लाख गुना बेहतर है।
भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी क्षेत्र को ऐसा सांसद देगी जो बुन्देलखण्डी भावनाओं के साथ क्षेत्र का विकास करें क्षेत्र की जनता चाहे वह किसान, मजदूर, विद्यार्थी या फिर गृहणी हो सबके हितो के लिये लोकसभा में मांग उठाये। बुन्देलखण्ड को नये राज्य के रूप में स्थापित कराये।
रावत ने कहा कि पढ़े लिखे लोग जबतक जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान नहीं करेंगे तब तक विकास की उम्मीद बेमानी है। क्षेत्र को अब विकासशील सांसद की आवश्कता है जो सिर्फ भारतीय प्रजाषक्ति पार्टी ही दे सकती है।
इस दौरान आनन्द मुदगल, धरन षर्मा, राधारमन उपाध्याय, धीरज मिश्रा, प्रभात रावत, बुन्देलखण्ड योगी रमन दास जी महाराज, प्ऱद्युम्न मिश्रा, जय किषन गोस्वामी, राजेष तिवारी, वृन्दावन प्रजापति, गुडडु प्रजापति, नीरजा रावत, मीना, सुमन, देवकुंवर, प्रीति साहू, भावना राजपूत, आदि उपस्थित रहें।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल