झाँसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विद्युत खम्भे से गिरकर लाइनमैन की मौत हो गई। यह घटना अचानक विद्युत लाइन शुरु कर देने के कारण होना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नैनागढ़ निवासी यूसुफ विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी है। आज सुबह प्रेमनगर के कृष्णा नगर में लाइन सुधारने के लिए उससे कहा गया था। वह लाइन को सुधारने के लिए बताये गये स्थान पहुंचा। जहां उसने लाइन को बंद कराया और खम्भे पर चढ़कर सुधारने लगा।।
आरोप है कि अचानल लापरवाही दिखाते हुए विद्युत लाइन को अचानक चालू कर दिया, जिसके चलते वह करंट लगने के कारण खम्भे से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों व थाने की पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।