झाँसी आज संकल्प बन्धन सर्वजातीय कल्याण समिति ,रजि0, के तत्वावधान में हरि प्रेम बाटिका डढ़िया पूरा स्थित विवाह घर में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश बर्मा, विशेस अतिथि सन्देश मानव समाज सेवी संस्था के राष्ट्रीय महासचिव आज़ाद जी ने 8 जोड़ो का विवाह बंधन कराया एवं आशीर्वाद दिया उपहार भेट किये
कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्देश मानव समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय जैन ने की समाजसेवी,शरीफ खान, समाजसेवी,चौधरी रहीस समाज सेवी,पत्रकार नीरज साहू,फहीम खान, सगीर मास्टर,दिवान सिंह, महेश कुशवाहा, रवि एसटीडी,बब्लू कुरैशी, फईम खान,राजपाल, खेमचंद,अजहर आज़ाद, अजीम भाई, आदि अतिथियों का माला पहनाकर कमेटी ने स्वागत किया,
आयोजन कमेटी के प्रभारी मो0 कलाम कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।