झाँसी लोकसभा चुनाव के लिए बुंदेलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल पार्टी प्रत्याशी श्रुति अग्रवाल के साथ व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में वोटरों के समक्ष पृथक बुंदेलखंड की बात रखते हुए उन्हें राज्य बनने के फायदे अपने ही अंदाज में समझा रहे हैं।
पार्टी अध्यक्ष सत्येंद्र पाल अच्छी तरह जानते हैं कि बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा ग्रामीण इलाकों में लोगों को समझाना बहुत मुश्किल का काम है वह ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के सामने उनके ही अंदाज और उनकी ही शैली में बात करते हुए अपनी बात को रख रहे हैं ।
ललितपुर, मऊरानीपुर, बबीना बांसी , महरौनी आदि इलाकों में पार्टी प्रत्याशी श्रुति अग्रवाल के साथ आज उन्होंने लोगों को यह बात समझाने की कोशिश की कि पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में उनकी पार्टी की जीत क्यों जरूरी है?
उन्होंने ग्रामीणों को यह भी बताया कि प्रत्येक बुंदेलखंड राज्य के बनने के बाद गांव स्तर पर जो खुशहाली और विकास का रास्ता खुलेगा वह पार्टी की जीत के बाद संसद में आवाज उठाने पर ही संभव हो सकेगा।
आज उन्होंने झांसी के आवास विकास सीपरी बाजार नंदनपुरा आदि इलाकों में वृहद जनसंपर्क किया इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह बुंदेला, नगर अध्यक्ष मोहम्मद नईम, यशपाल सिंह दुर्गा रायकवार, नीरज सक्सेना मयंक आदि मौजूद रहे।
प्रत्याशी के साथ पसीना बहा रहे समर्थकों को लेकर जन संपर्क कर रहे सचिन पाल की मेहनत कितनी रंग लाती है । यह तो 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सत्येंद्र के प्रयास उन्हें लोगों से जुड़ने में सफल होते जरूर नजर आ रहे हैं।