Headlines

झाँसी- शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार बरामद

झांसी । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ललितपुर जीआरपी थाना प्रभारी संजय सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर पर दो संदिग्ध युवक नजर आये। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली। उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस, धारदार हथियार और बाइक बरामद हुई है। पकड़े गये दोनों युवकों को थाने लाया गया। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम जान मो. उर्फ जानू निवासी पहली बरीया शुक्लाना मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर, वसीम खान उर्फ बंटा निवासी नारायण बाग जेल के सामने थाना सिविल लाइन जिला छतरपुर बताया।

पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि 23 दिसम्बर को जान मो. उर्फ जानू व वसीम खान उर्फ बंटा ने अपने साथी राम प्रसाद उर्फ राजा रजक के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ जनपद के बल्देवगढ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पल्सर मोटर साइकिल व एक मोबाइल लूटा था।

लूट की वारदात करते हुए वह तीनों भागने लगे तभी रास्ते में उनसे एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया। यह देख ग्रामीणों ने जान मो0 उर्फ जानू व वसीम खान उर्फ बंटा को मौके पर पकड़ लिया और जमकर खातिरदारी की। इससे पहले पकड़े गये दोनों बदमाशों को सम्बधित थाने की पुलिस को सौंपा जाता है फायरिंग करते हुए वह भाग गये, जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था। उक्त दोनों युवक कहीं बाहर जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ लिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *