झाँसी। पत्रकार साथियों के प्रति उदारवादी सोच और उनके हितों की रक्षा का संकल्प लेकर चलने वाले युवा पत्रकार राम नरेश यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें संयुक्त मीडिया क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है।
झांसी में पत्रकारों को हर तरह से सुविधा और उनके हितों की रक्षा करने का संकल्प लेकर पत्रकार जगत में पहचान बनाने वाले युवा पत्रकार राम नरेश यादव एक नई जिम्मेदारी के साथ नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पत्रकारों के संगठन संयुक्त मीडिया क्लब का राम नरेश यादव को अध्यक्ष चुना गया है। 3 साल पहले बनाए गए संयुक्त का रजिस्ट्रेशन हो गया । इस दौरान क्लब की कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से रामनरेश को नया अध्यक्ष चुना।
अपनी बेबाक सोच और सकारात्मक पहल के लिए पहचाने जाने वाले राम नरेश यादव ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि वह 1 सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर देंगे । उन्होंने कार्यकारिणी में झांसी के चुनिंदा वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को शामिल करने का संकेत दिया।
उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल किसी भी संस्था से हो उसके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। संयुक्त मीडिया क्लब हर पत्रकार के मान और सम्मान का पूरा ध्यान रखेगा। संयुक्त मीडिया क्लब की जो नई कार्यकारिणी बनेगी उसमें नए साथियों के साथ पुराने साथियों को भी शामिल किया जाएगा।
जाहिर है कि राम नरेश यादव जैसे युवा साथियों के कंधों पर क्लब की जो जिम्मेदारी आयी है , वह उसे निभाने के लिए सभी के साथ मिलकर कुछ नया करेंगे। रामनरेश यादव ने संकेत दिए कि वह पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन करेंगे। इसके अलावा पत्रकारों के परिवारिक हितों को लेकर भी पहल की जाएगी।
मार्केट संवाद परिवार राम नरेश यादव को इस नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई देता है और उम्मीद करता है कि झांसी में पत्रकारों के हितों को लेकर नई लकीर खीचेंगे और ऐसी पहल करेंगे जो नजीर साबित होगी।