झाँसी। आज नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग पोस्ट संख्या 6 के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुनेश कुमार गुप्ता उप नियंत्रक व विशिष्ट अतिथि मनोज वर्मा सहायक उप नियंत्रक, विनय सिजरिया एडवोकेट डिविजनल वार्डन रहे अध्यक्षता अजय पटेल आई०सी०ओ० द्वारा की गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का वार्डनों से परिचय कराया गया साथ ही अतिथियों का माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि वार्डनो को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे निस्वार्थ भावना से जुड़े वार्डनों का मनोबल बना रहता है और वार्डन कार्य करने में भी रुचि रखते हैं सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा द्वारा कहा गया कि पोस्ट स० 6 में जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाएंगे जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को सिलैण्डर में लगी आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा विनय सिजरिया एडवोकेट के द्वारा कहा गया पोस्ट संख्या 6 के द्वारा समय-समय पर भिन्न भिन्न कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें वार्डनो की उपस्थिति सबसे अधिक रहती है उदबोधन कार्यक्रम के पश्चात पोस्ट संख्या 6 के वार्डनो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा ,डिप्टी पोस्ट वार्डन शुभम टंडन, एक छोटी सी आशा संस्था के संरक्षक दिलीप सिंघल, सेक्टर वार्डन आलोक मिश्रा ,नरेंद्र सोनी चंद्रमोहन कौशल ,शुभम बुधौलिया ,,शुभम कुशवाहा, रविशंकर सूत्रकार ,राहुल गुप्ता, संजीव दुबे ,शैलेंद्र गुप्ता, सूर्यांश सक्सेना सहित अन्य वार्डन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोमेंटो देकर उनके मार्गदर्शन करने पर धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम का संचालन पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा द्वारा व आभार अजय पटेल के द्वारा व्यक्त किया गया।