झाँसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज यहां योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधी और पुलिस वाले दोनों ही बेलगाम हो गए। नरेश ने कहा कि हाल की घटनाओं से साफ है कि सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
आपको बता दें कि एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन के तोड़ी फतेहपुर में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष झांसी पहुंचे हैं यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा ।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, एमएलसी प्रतिनिधि आरपीएफ निरंजन, पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर यादव, पूर्व विधायिका रश्मि आर्या समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।
उन्होंने लखनऊ में हुई विवेक तिवारी की हत्या के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। सरकार का न तो पुलिस पर नियंत्रण रहा है और न ही पुलिस का अपराधियों पर। जिस कारण अक्सर हत्यायें, लूट और बलात्कार जैसे संगीन अपराध हो रहें हैं। अपराधियों पर लगाम न लगा पाने के कारण यह सरकार फेल हो गई। जनता भी अब उनसे नाराज हो गई। इसीलिए फूलपुर, गोरखपुर और कैराना के चुनाव में भाजपा को हरा कर बाहर किया है।
बढ़ती महंगाई पर उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार जब बनी थी तो उन्होनंे कहा कि था सरकार बनने के 90 दिन में वह मंहगाई खत्म कर देगी। डॉलर के दाम और तेल के दामोें को आधा कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। किसानों को उनका मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसलिए भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव में हटेगी और सपा व उनके सहयोगी दल को जीत मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे कि कौन कहां से और कितने लोग चुनाव लड़ेगे। बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन काफी अच्छा है। क्योंकि साम्प्रादायिकता, पूंजीवाद और जातिवाद को हटाने के लिए गठबंधन बहुत ही जरुरी है। वहीं दूसरी ओर शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे के सवार पर बचते हुए नजर आये।