झाँसी।उल्दन थाना के लेवा में रहने वाली पीड़ित लडक़ी ने झाँसी डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया।
लेवा में रहने वाले रमेश नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 14 सितंबर को खेत पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी व पुत्री अकेली थी।
आरोप है कि इस दौरान गांव का प्रबुद्ध नामक युवक घर में घुस आया। उसके बाद उसने उसकी पुत्री को जमीन पर पटकते हुए संबंध स्थापित करने का प्रयास किया।
पत्नी के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग भी आ गए शाहरुख के दौरान आरोपी युवक ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए पुलिस से शिकायत ना करने की धमकी दी।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि दबंग की दहशत से उसका पूरा परिवार दहशत में है उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।