झांसी। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश श्रीराम भक्ति में डूबा हुआ है। श्रीराम भक्त अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यमों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
झाँसी भी श्रीराम के नाम से गूंज रहा है। सुबह होते ही श्रीराम धुन गूंजने लगती है। प्रभात फेरियों के माध्यम से श्रीराम भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आ रहे हैं इसी क्रम में झाँसीके वार्ड 38 में 400 बर्ष प्राचीन भैरों बाबा मंदिर से श्री रामधुन प्रभात फेरी प्रारम्भ कर पूरे वार्ड में भ्रमण किया , जिसमे शम्भु दयाल सोनी, ज्योति बनोरिया पुरुषोत्तम झा,कमलेश सोनी, ओम प्रकाश सोनी,अजय साहू,पवन साहू,महेन्द्र बनोरिया, अजय साहू,बब्लू सोनी, आदि वार्ड वासी सम्मलित रहे