झांसीः एनजीओ न्यू इंडिया फाउंडेशन ने आईटीआई के समीप झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले गरीब परिवार के बच्चो को खाना, कपड़े व दवाएं वितरित की।
संस्था के सदस्यो ने करीब 150 से अधिक बच्चो को सामग्री वितरित की। इस अवसर पर आचार्य हरिओम पाठक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. शशांक कोटिया ने बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मिथलेश वाजपेयी ने कहा कि गरीब परिवारो के साथ रहना सुख की अनुभूति प्रदान करता है।
महिला प्रकोष्ठ की गीता सिंह, प्रीति तिवारी, रंजना शुक्ला, ऋचा नीखरा आदि ने भोजन अपने हाथांे से बनाया।
कार्यक्रम मे सुमित नीखरा, गिरीश शुक्ला, राहुल कंचन, अभिषेक मिश्रा, प्रशान्त दीक्षित आदि मौजूद रहे।