झांसीः जानिये कटेरा मे कितने प्रत्याशी मैदान मे हैं

झांसीः कटेरा नगर पालिका के लिये हो रहे चुनाव मे  पार्षद और चेयरमैन के लिये दावेदारो  की सूची सामने आ गयी है।

यहां पार्षद के लिये 56 उम्मीदवार तो चेयरमैन पद के लिये 17 लोगांे ने दावा ठांेका है।

नगर अध्यक्ष पद के लिये कांग्रेस से धनीराम डबरया, बसपा से सत्य प्रकाश पाण्डेय, भाजपा से रामगोपाल गुप्ता, सपा से मधुकर शाह बुन्देला, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल से प्रताप सिंह बुन्देला, आम आदमी पार्टी से अरविंद डंेगरे, निर्दलीय मंे अमित डेंगरे, इदरीश, कमलेश अहिरवार, चन्द्र प्रकाश,  जगदीश प्रसाद, दिनेश सोनी, मंगल सिंह, लखन सिंह यादव, सुखलाल अहिरवार, हरचरण विश्वकर्मा, हुकुमचन्द्र शामिल हैं।

 

वार्ड नं 1 टोरियापुरा से 11 उम्मीदवार

श्रीमति ममता देवी, मीरा, श्रीमति रंजना देवी, श्रीमति सुमन देवी, मीना, माया देवी, ज्योति, पूनम देवी, लल्ला देवी, राजकुमारी, शान्ति देवी

वार्ड नं 2 सुरईपुरा से 6 उम्मीदवार

गंगाराम, पूरनलाल, धत्ति, दयाराम, ब्रजेश, मनीराम

वार्ड नं 3 तालपुरा से 3 उम्मीदवार

श्रीमति सीमा, सुनीता, मनोरमा

वार्ड नं 4 दलबादल से 3 उम्मीदवार

भजन लाल, कृष्ण लाल, दिनेश

वार्ड नं 5 मेढे का पुरा से 8 उम्मीदवार

बबीता, तब्बसुम, कस्तूरी, चन्द्रप्रभा, शाहिदा, कौशिल्या, नर्बदा, गीता देवी

वार्ड नं 6 नई बस्ती से 6 उम्मीदवार

नारायन, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, फूलचन्द्र, राजेश कुमार, प्रमोद

वार्ड नं 7 गढ़ीपुरा से 3 उम्मीदवार

विनीता, संगीता देवी, कस्तूरी

वार्ड नं 8 झड़ियापुरा से 6 उम्मीदवार

लक्ष्मीप्रसाद, रामप्रसाद, अखिलेश कुमार, मनमोहन, रविन्द्र कुमार, दयाराम

वार्ड नं 9 खेरापति से 4 उम्मीदवार

अनिल कुमार, अतुल, रामकिशोर, धर्मप्रकाश

वार्ड नं 10 पुराना बाजार से 8 उम्मीदवार

राजकुमार जैन, सहजाद उल्ला खान, खुमान, पवन डेंगरे, अतेन्द्र कुमार, अंकेश कुमार, बालकिशन, रूपेन्द्र राय,

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *