झांसीः डिग्री की माला पहनकर नामांकन करने पहुंची नीरजा रावत

झांसीः भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी की  मेयर प्रत्याशी नीरजा रावत ने आज अपने समर्थको  के साथ नामांकन किया। नीरजा नामांकन के दौरान अपनी डिग्री लेकर पहुंची। उन्हांेने सवाल उठाया कि जब हम जैसे पढ़े लिख लोगो  को रोजगार नहीं मिल रहा, तो आरक्षण का क्या मतलब?

नीरजा ने कहा कि युवाओ  की डिग्री अब उनके लिये बोझ बन गयी हैं। उन्हांेने बेरोजगारो  की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिये मार्केशीट की माला पहनी।

नीरजा ने कहा कि आरक्षण ने सामान्य जाति व गरीब परिवारो  को एहसास करा दिया है कि देश की नीतियो मे  उनके लिये कोई जगह नहि  है।

सामान्य वर्ग का व्यक्ति योग्यता होने के बाद भी दर-दर की ठांेकरे खा रहा है। क्या पढ़े लिखे लोग अपनी डिग्री अलमारी मे  रखे रहे।

नीरजा के साथ वार्ड 50 से सभासद प्रत्याशी प्रीति साहू व वार्ड 58 से आराधना शर्मा ने खाली डिब्बांे की माला पहनकर नामांकन करने पहुंची।

सर्वप्रथम पचकुइयां मन्दिर पहुंचकर मेयर प्रत्याशी श्रीमती नीरजा रावत व पार्षद प्रत्याशियों ने आशीर्वाद लिया इसके बाद सादगी के साथ बीकेडी पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन के उपरान्त पार्टी कार्यालय से एक जुलूस का आयोजन किया किया जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखी तत्खतियां नीरजा रावत जिन्दाबाद, हमारा मेयर कैसा हो नीरजा रावत जैसा है, झांसी को पूर्व लुटेरों से झांसी को बचाओं आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। आगे नीरजा रावत गले में अंकपत्रों की माला पहनकर व विकास के नाम पर खाली डिब्बों को लेकर चल रही थी।

 


इस दौरान नीरजा रावत ने कहा कि आरक्षण ने सामान्य जाति व गरीबों को एकसास करा दिया है कि देश की नीतियों में उनके लिये कोई जगह नहीं है। हमारा सामान्य वर्ग योग्य होने के बाद दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर दिया गया है। एक योग्य बेरोजगार व्यक्ति आत्महत्या भी नहीं कर सकता आखिर वह जाये कहां। क्या हमने मेहनत करके जो योग्यता डिग्रीयों के रूप में हासिल कि है उसका कोई उपयोग देश में है या सिर्फ इन्हें अलमारी में जीवनभर रखा जाये।
नीरजा के साथ वार्ड 50 से प्रीति साहू ने व वार्ड 58 से आराधन शर्मा ने खाली डिब्बों की माला पहनकर अपने वार्ड की मुख्य पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करायां इस दौरान प्रीति साहू व आराधना शर्मा ने एक सुर में कहा कि सत्यम काॅलानेी मद्रासी काॅलोनी, शिवाजी नगर, गमनावारा आदि झांसी के कई क्षेत्र ऐसे है जहा पानी की समस्या कम होने की वजह बढ़ती जा रही है।


नीरजा रावत ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो झांसी को वास्तविकाता में स्मार्टसिटी बनवा देगी।
दौरान मीना रायकवार, राजीव शर्मा, सुदर्शन तोमर, राधारमन उपाध्याय, प्रद्युम्न मिश्रा, प्रभात रावत, प्रीति साहू, जयकिशन गोस्वामी, सुमन अहिरवार, रोहित सावला, आकाश, सुनील सैनी, राहुल पटैरिया, कमलेश मलिक, अवनीन्द्र कौशिक, अभिनभ तोमर, आकाश, अर्जुन रावत, श्लोक शाक्या, सुमन अहिरवार, देवकुंवर, सुमित गुप्ता, राधेश्याम पटैरिया, अवधेश ठाकुर, श्रीकृष्ण मिश्रा, दीपक घुटरिया, सीमा यादव सरोज कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *