झांसीः नामांकन के दिन अपने साथ कारवां लेकन पहुंचने मे सफल रहे नरेन्द्र झां क्या वाकई असरदार साबित होगे? यह सवाल उनके काफिले मे नजर आयी भीड़ को देखने के बाद उठने लगे हैं।
आज इलाइट चैराहा पर नरेन्द्र झां का नामांकन जुलूस पहुंचा। मोटरसाइकिलें, चार पहिया के अलावा युवाओ की भीड़ ने नरेन्द्र के कद को फाइट वाला तो बना ही दिया है।
वहीं झांसी मे विधानसभा चुनाव के बाद मेयर पद पर प्रत्याशी उतार रही आम आदमी पार्टी की नजर पार्टी के बढ़ते जनाधार पर है।
पार्टी का मानना है कि मुकाबले मे रहने के लिये जो चेहरा दिया है, वो और केन्द्र सरकार की नीतियो का विरोध हमे सफलता की सीढ़ी तक पहुंचा देगा।
आज नगर मे नरेन्द्र झां के जुलूस की चर्चा रही। हालंाकि महिलाओ की संख्या अंगुली पर गिनने लायक थी।
गौरतलब है कि बसपा मे मेयर पद के दावेदार बनकर प्रवेश करने वाल नरेन्द्र को बीते दिनो पार्टी ने निकाल दिया था। इसके बाद नरेन्द्र ने बसपा पर आरोप लगाया था कि पैसांे की डिमांड पूरी नहीं करने के चलते उन्हे निकाला गया।
वो आम आदमी पार्टी से दावेदार बनकर जीत का तानाबाना बुन रहे हैं। फिलहाल, आज के नामांकन के बाद उनकी रणनीति की धार किस दिशा और दशा को अपनाती है, यह आने वाले दिनो मे पता चलेगा।