झांसीः पारा 37 पार, पानी के लिये लोग बेकरार

झांसीः सूरज की तपन अपने चरम पर पहुंचने को बेकरार है। लोग पानी के लिये तरस रहे हैं। बदन झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप झेल रहे झांसी वासी अपने प्रतिनिधियो  से खासे नाराज है। गर्मी मे प्यास रूला रही, तो पानी कंठ सूखा रखे है। ऐसे मे आगे क्या होगा, यह सोचकर लोग परेशान हैं।

झाँसी में ही पारा 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। बांदा में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।  मौसम विभाग के मुताबिक बीते सात सालों में अब तक अप्रैल माह में यह सबसे गर्म महीना है। विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में कमोबेश गर्मी की हालत और बदतर हो जाएगी। फिलहाल बारिश अथवा ठंडी हवाओं की कोई संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं, जिससे लोगों को तपन से राहत मिल सके।

इस भीषण गर्मी में बचाव ही सबसे उत्तम साधन है खुद को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखने का। लोग घर के बाहर चेहरे को ढंक कर निकल रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो उन मासूमों को हो रही है,  जो सुबह तो स्कूल आराम से चले जाते हैं, मगर वापसी में मौसम गर्म हो उठता है और वे तपती गर्मी में घर पहुंचते हैं। इससे उनके बीमार होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *