झांसीः टिकट कटने से नाराज बसपा के कार्यकर्ताओ ने बसपा के कई पदाधिकारियो ने बीकेडी के पास धुन दिया। हंगामा होने पर पदाधिकारियो को बचकर भागना पड़ा। इसके बाद भी नाराज लोगो का गुस्सा शान्त नहीं हुआ।
चुनाव मे मैदान मे उतरने के बेताब टिकट के दावेदार बसपा खेमे की रणनीति ने खासे नाराज दिखे।
कल बीकेडी में नामांकन के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। यहां बसपा के पदाधिकारियो को जब यह जानकारी हुयी कि कुछ लोग अपना विरोध कर रहे हैं, तो वो उन्हंे समझाने पहुंचे।
पदाधिकारियो को इस बात की भनक नहीं थी कि गुस्साए लोग उनके साथ धक्का मुक्की कर सकते हैं। लालाराम अहिरवार पर सभी का गुस्सा फूट पड़ा। उन्हांेने लालाराम पर आरोप लगाया कि वो पैसे लेकर टिकट दे रहे हैं।
लालाराम ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच नाराजलोगो ने उन्हे धकिया दिया। एक दो ने हाथ भी साफ कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर लालाराम अपने को बचाते हुये डीएम आवास की तरफ भागे।
अच्छा हुआ कि एक कार्यकर्ता बाइक लेकर आ गया और लालाराम को लेकर निकल गया।
कल हुये हंगामे की चर्चा बाजार मे खूब रही। लोगो का कहना है कि जनाधार के लिये तरस रही बसपा ही यदि पैसा लेकर टिकट दे रही, तो उसे जीत कैसे मिलेगी?