झांसीः लहचूरा के बांध मे एक युवक के डूबने की सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के परिवार मे शादी का माहौल है। जानकारी के बाद परिवार मंे चीख पुकार मच गयी है
बताया जा रहा है कि सकरार थाना क्षेत्र में रहने वाले 14 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र चिंतामन अपनी मौसी की शादी करने के लिए महोबा जनपद के महोबकंठ गया हुआ था। परिजनों के अनुसार गांव में शादी का महौल बना था। इसी दौरान आज सुबह पुष्पेन्द्र नहाने के लिए रिश्तेदारों के साथ लहचूरा बांध गया हुआ था।
नहाते समय पुष्पेन्द्र फिसलने से डूब गया। यह देख वहां चीख-पुकार मच गई। रिश्तेदारों ने ग्रामीणों को सूचना दी। जिस पर उन्होंने खोजबीन करते हुए पुलिस को बुलाया। कई घंटे मशक्कत के बाद भी ग्रामीण और पुलिस उसे तलाशने में सफल नहीं हो सके। इधर सूचना मिलते उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये है।