झांसीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे एक मासूम बालिका पर टेक्टर चढ़ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। नाराज लोगांे ने चालक की जमकर धुलाई कर दी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची पर ट्रैक्टर चढ़ गया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
घटना देख अक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
प्रेमनगर थानान्तर्गत गड़िया फाटक निवासी 7 वर्षीय अनाया पुत्री आविद अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी। तभी तेज गति से एक ट्रैक्टर वहां से गुजरा। जिसने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गम्भीर रुप से घायल हो गई है। यह देख वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।परिजन घायल बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गये। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश में आकर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बच्ची की हालत गम्भीर बनी हुई थी।