झांसीः शहर इलाके से एक युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। परिजन युवती की तलाश कर रहे हैं।
टयूशन पढ़ाने के लिए निकली एक बाइस वर्षीय युवती संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। उसकी स्कूटी व अन्य सामान पानी वाली धर्मशाला के पास पड़ा पाया गया। जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए और धर्मशाला के आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे हैं।
ग्वालियर रोड के पास रहने वलो आजाद सिंह गुर्जर की बाइस वर्षीय पुत्री मधु गुर्जर घर-घर जाकर बच्चों को टयूशन देती थी। प्रतिदिन की भांति वह बीते रोज भी दिन में 2 बजे लगभग घर से अपनी स्कूटी लेकर निकल गई। घर पर उसने बताया कि वह पानी वाली धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर पर दर्शन को भी जाएगी। इसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंची।
परिजनों ने देर शाम तक उसके वापस न आने पर तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर उसे तलाशा गया, मगर कोई जानकारी नहीं हुई। आज सुबह परिजनों को सूचना मिली कि उसकी स्कूटी, जूते, बैग आदि पानी वाली धर्मशाला के पास लावारिस पड़े हैं। जानकारी लगते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पानी वाली धर्मशाला के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी मधु की जानकारी के लिए खंगाले जा रहे हैं।