झांसीः पिछड़े का तमगा लिये बुन्देलखण्ड की माटी मे एक युवती ने अपने मजबूत इरादो को दिखाते हुये ससुराल को इसलिये छोड़ दिया, वहां शौचालय नहीं था। इतना ही नहीं उसने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।
पुलिस के पास पहुंची युवती का नाम ज्योति है। नाम के अनरूप अपनी ससुराल को रोशन करने पहुंची ज्योति को जब पता चला कि उसकी ससुराल मे शौचालय नहीं है, तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की।
ज्योति गौतम का कहना है कि उसकी 20 जून 2013 को शादी हुई थी। ससुराल में टायलेट नहीं थी। शादी के समय ससुराल वालों ने घर टायलेट बनवाकर देने का आश्वासन दिया था। शादी के लगभग 5 साल बीतने को आ रहे है लेकिन ससुराल में अभी तक टायलेट नहीं बनवाया गया है। कई बार ससुराल में टायलेट बनवाने की मां की गई लेकिन वह नहीं बनवाई गई। जिस कारण शौच के लिए उसे घर के बाहर जाना पड़ता है। शर्म की जिंदगी जीने से परेशान होकर वह अप्रैल माह में अपने मायके आकर रहने लगी। इसके बाद भी अभी तक ससुराल में टायलेट न बनने से तंग आकर उसने महिला थाने की पुलिस से इसकी लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया और ससुराल में टायलेट बनवाने की मांग की।