झांसी:ब्रह्म विभूति स्मृति न्यास के तत्वाधान में रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झांसी:ब्रह्म विभूति स्मृति न्यास के तत्वाधान के तत्वाधान में देवी तुलसी मैया की पूजन एवं मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की जयंती का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार/नेता समाजवादी पार्टी अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश मकडारिया ने की!
मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि
तुलसी की महिमा को सभी को समझना चाहिए और साथ ही तुलसी पत्र की उपयोगिता को भी समझें,भारतीय संस्कृति में तुलसी को माता का दर्जा इसलिए दिया गया है क्योंकि तुलसी पत्र की भारी महिमा है नित्य एक तुलसी पत्ते के सेवन से बीपी, ब्लड शुगर ऐसे अनेक प्रकार के अनगिनत बीमारियों से मुक्ति मिलती है घर में तुलसी माता को गमले में लगाकर जल चढ़ाएं. धार्मिक मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन यदि निर्धन व्यक्ति 108 प्रतिक्षणा करता है तो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है आज ही पंडित मदन मोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की भी जयंती है !पं. मदनमोहन मालवीय भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें ‘महामना’ की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया!पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले मालवीय जी ने राष्ट्र की सेवा के साथ ही साथ नवयुवकों के चरित्र-निर्माण के लिए और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित अवधेश मकडारिया ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में देश ने कारगिल युद्ध जीता एवं परमाणु बम का सफल परीक्षण किया!
संचालन महामंत्री संजय दुबे ने आभार उपाध्यक्ष अशोक पांडे ने व्यक्त किया!
उक्त अवसर पर दीपक त्रिपाठी,अशोक पांडे,निखिल पाठक, अभिषेक उपाध्याय, कार्तिकेय पटेरिया ,मदन तिवारी, शीतल दुबे, अभिषेक दिक्षित आशीष बाजपेई ,मानस नायक, अनुराग तिवारी, अनुशील शर्मा, आदित्य वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *