झांसी। आरपीएफ मित्र योजना समिति, एवं रेल सुरक्षा बल झांसी के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द आनन्द के निर्देश पर महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर कु. सीमा तिवारी स्टेशन डायरेक्टर के मुख्य आतिथ्य, रविन्द्र कौशिक प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ थाना तथा ए.के. सिंह स्टेशन प्रबंधक के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रमुख समाजसेवी पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, सिविल डिफेन्स झांसी के चीफ वार्डन आनन्द कुमार सक्सेना, लायन्स क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नवीन गुप्ता द्वारा अपने उद्बबोधन में रेलवे स्टेशन पर वृहद जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाए जाने, जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को रेल से यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने, बाइक रैली निकालकर सम्पूर्ण जनपद में स्थानीय नागरिकों को जागरूक किये जाने आदि पर विचार व्यक्त किये तथा अतिथिगणों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आर.पी.एफ. मित्र योजना समिति के कर्मठ सदस्य जिन्होंने वर्ष 2023-24 में विभिन्न जागरूकता अभियानों में विशिष्ट सहयोग प्रदान किया – सर्वश्री प्रमोद श्रीवास्तव, पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, आनन्द कुमार सक्सेना, नवीन गुप्ता, शील कोपरा, अतुल अग्रवाल किलपन, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, प्रकाश मिश्रा, लतेश शर्मा, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद पठान, सत्येंद्र कुमार तिवारी, संतोष कुमार गौड़, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप साहू तथा अजय भार्गव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं आनन्द कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल