झांसी। लक्ष्मी गेट बाहर रसिक शिरोमणि जी महाराज स्थित रामबाग मंदिर में रंगपंचमी के दिन हर साल की भांति इस साल भी रंगपंचमी एवं होली मिलन समारोह रिपोर्ट: अनिल मौर्य 8318270566

झांसी। लक्ष्मी गेट बाहर रसिक शिरोमणि जी महाराज स्थित रामबाग मंदिर में रंगपंचमी के दिन हर साल की भांति इस साल भी रंगपंचमी एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है जहां पर रामबाग मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक मंडल श्री चंद्र प्रकाश सरावगी ,श्री विजय कुमार सरावगी, अजय कुमार सरावगी ,एवम संजय कुमार सरावगी आदि ने मंदिर में आए हुए सभी लोगों को गुलाल चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी वही मीडिया को जानकारी देते हुए इंजी. विजय कुमार सरावगी ने बताया है के पूर्वजों के समय से चली आ रही परंपरागत आज भी इस मंदिर में रंग पंचमी के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया जाता है इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंदिर में साक्षात शिवलिंग के रूप में भोले नाथ बिराजे है । भगवान श्री राम का दरबार है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है. यही कारण है कि हर साल रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है.
इस कार्यक्रम में लोगों को प्रदूषण एवम पानी बचाने का संदेश देते हुए फूलों से होली खेली जाती है होली मिलन समारोह में भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां पर सभी श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण करते हैं । बिभिन्न समाज के सभी लोग एक दूसरे को गुलाल ,चंदन लगाकर एवं भांग के आलू ,बर्फी प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं इस मौके पर माताजी श्री लाड़ंकुमार देवी सरावगी, कल्पना सरावगी ,सुषमा सरावगी ,सीमा सरावगी ,विनीता सरावगी ,अनीता सेठ, मंजू गुप्ता आयुषी सरावगी ,
लखन गुप्ता, सरल गुप्ता सुनील नगरिया, सोनिया नगरिया ,अनीता खर्द ,प्रभा, सीमा, कविता ,सुलेखा जेपी गुप्ता, पंकज जैन ,नितिन सरावगी, संजय पटवारी ,रामप्रकाश नाछोला ,संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी, शुभम सरावगी ,शौर्य सरावगी ,अक्षय सरावगी, अभय सरावगी ,आकाश सरावगी, समर्थ सरावगी ,संस्कार सरावगी, साहिल सरावगी, आदर्श सेठ, अभिनव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे
सभी का आभार व्यक्त शुभम् सरावगी ने किया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *