झांसीःप्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सत्यम कालोनी, बड़ागांवगेट बाहर मे आज मूल्य निष्ठ जीवन और स्वच्छ भारत अभियान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बहिन बीके प्रतिभा ने कहा कि हम शहर को स्वर्ग का माडल बनायेगे, तभी शान्ति की भावना उत्पन्न होगी। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति दीए के समान है, जो प्यार और विश्वास देता है। देवी देवता इसीलिये पूजनीय होते हैं।
उन्होने कहा कि हमे हमेशा अच्छे विचारो के दीप को जलाये रखना चाहिये। यदि अच्छे विचारो का दीप बुझने लगे, तो उसमे तुरन्त ज्ञान का घी डाल देना चाहिये।
उन्होने कहा कि यदि मन स्वच्छ नहीं है, तो बाहर स्वच्छता नहीं रह सकती। मन से नफरत, गुस्सा आदि को बाहर निकाल फेके। यह सभी कचरा है, जिसे हमे फेकना होगा। यह सब मन को नियंत्रित करके किया जा सकता है।
प्रतिभा ने कहा कि ना दिखने वाले कूड़े को साफ करने के लिये प्रतिदिन राज योग करना चाहिये। इसलिये जरूरी है कि स्वच्छता के साथ मन को भी साफ बनाये। राजयोग को नियमित दिनचर्या मे शामिल करे।
बीके सतनाम ने कहा कि छात्रो को देशहित की आदतें विकसित करना चाहिये। आज समय की मांग है कि हम चारांे तरफ स्वच्छता पर ध्यान दे। इस अवसर पर बीके सरोज, बीके सतनाम, बी के आशीष, बीके नीलेष, किशोरी लाल, आईपी भल्ला, अजय मदान, अंकित साहू, आदित्य तिवारी, अमन राय आदि मौजूद रहे। यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी अजय मदान ने दी।