झांसी- अज्ञात बदमाशों के हमले से महिला की मौत,बेटी का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने टीम गठित की,मृतक महिला बच्ची के साथ मायके में रहती थी, झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला.
मुजफ्फरनगर में सीमेंट की दुकानों पर छापेमारी,अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों ने की छापेमारी,3 सीमेंट की दुकानों पर पकड़ा गया फर्जी सीमेंट,अल्ट्राटेक के 300 फर्जी कट्टे भी हुए बरामदससीमेंट की 3 दुकानों से 2 व्यक्ति भी गिरफ्तार,मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का मामला
उन्नाव- आम के बाग में युवक का पड़ा मिला शव, मृतक वजीरगंज गांव का था निवासी था,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरौरा गांव की घटना.
बिजनौर- गन्ना कोल्हू में लगी भीषण आग,बिजली के जर्जर तारों से निकली चिंगारी से आग, कोल्हू कारोबारी से लाखों का गुड़ जलकर राख,थाना अफजलगढ़ के कादराबाद इलाके का मामला.