झांसी । सीनियर अधिवक्ता रामेश्वर यादव के पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार यादव एडवोकेट के मौजा करगुवा जी तहसील व जिला झाँसी मै स्थित प्लाट पर झाँसी के नामचीन भूमफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन से मिलकर कब्जा कर के उक्त प्लाट मे लगातार निर्माण कार्य कर रहे है, जब की उक्त प्लाट का वाद मुकदमा नगर मजिस्ट्रेट झाँसी के यहा विचारधीन रहते भी प्रशासन द्वारा इन भूमफियाओ से अवैध निर्माण पर रोक नही लगाई जा रही है, जिससे आज भारी संख्या मे अधिवक्तागणो ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया ।
जिसमे पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव एडवोकेट, ठाकुर बृजेंद्र सिंह एडवोकेट, दीपक यादव एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह राजपूत एडवोकेट, अजय यादव एडवोकेट, दयाराम प्रजापति एड,राजेन्द्र खरे एड, शरद कुमार एड, पुष्पेन्द्र सिह राजपूत एडवोकेट, विनोद कुमार यादव एङ, प्रमोद कुमार एडवोकेट, रवि नगेले एड,अफताब एडवोकेट, दीपक कुमार निम एड, संजय यादव एङ, विनोद कुमार एडवोकेट, महीपत झाँ एड,आदि अधिवक्तागण सामिल रहे